अफगानिस्तान के रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता अज़ीमी ने 22 जून को काबुल में मीडिया के सम्मुख कहा कि अफगानिस्तान ने अमेरिका सरकार के सेना हटाने के फैसले का स्वागत किया और अफगान राष्ट्रीय रक्षा सेना अमेरिका सेना के हटाने से मौजूद अंतर को भरने में सक्षम हो। उन्होंने यह भी कहा कि वर्तमान में हटने सैनिकों की ठोस संख्या नहीं जारी की गई।
अमेरिका राष्ट्रपति औबामा 22 तारीख की रात को देश के लिए टीवी भाषण देकर वर्ष 2011 में करीब दस हजा़र सैनिकों को अफगानिस्तान से हटाने की घोषणा करेंगे। वर्तमान में करीब एक लाख अमेरिकी सैनिक अफगानिस्तान में स्थित हैं और अमेरिका व उनके मित्र देश वर्ष 2014 में अफगानिस्तान में लड़क मिशान बंद करेंगे।(देव)