दोस्तो , 49वीं पेरिस ले बोर्गेट एयरोस्पेस प्रदर्शनी यानी पेरिस एयर शो 20 जून को उत्तर पूर्वी पेरिस के ले बोर्गेट हवाई अड्डे पर उद्घाटित हुई । चालू वर्ष में चीनी एयरोस्पेस उद्योग विश्व उड्डयन उद्योग श्रृंखला से जा मिलो के विषय से पेरिस एयर शो में नयी तकनीक ईजात के क्षेत्र में चीनी समग्र ठोस शक्ति और विश्व एयरोस्पेस उद्योग श्रृंखला में प्राप्त नयी उपलब्धियां दर्शाने के लिये भाग लेने आया है । मौजूदा पेरिस एयर शो में चीनी उड्डयन उपक्रम सब से ध्यानाकर्षक है ।
पेरिस एयर शो का इतिहास आज तक कोई 102 साल पुराना है । चीनी उड्डयन उद्योग के तेज विकास के चलते इधर सालों में पेरिस एयर शो में चीनी तत्व अधिकाधिक देखने को मिले हैं । मौजूदा पेरिस शो इस का अपवाद नहीं है । तेजी से पुनरुत्थान पर आये विकसित चीनी उड्डयन उपक्रमों का प्रदर्शन इस पेरिस एयर शो में दर्शकों का आकर्षण का केंद्र रहा है । बेशक खुद चीन द्वारा निर्मित सी 919 आकार वाले यात्री विमान का नमूना सब से ध्यानाकर्षक है । पेरिस के ले बोर्गेट हवाई अड्डे के प्रदर्शनी भवन के नम्बर पांच हाँल में कदम रखते ही दर्शकों की नजरें तुरंत ही वास्तविक विमान जितने बड़े विमान के माँडल पर केंद्रित हो जाती हैं । यह माँडल स्वयं चीन द्वारा निर्मित बड़े आकार वाले यात्री विमान सी 919 का नमूना ही है । इस बार नमूने का काँकपिट और केबिन दर्शाये जाते हैं । जब 20 जून की सुबह को पेरिस एयर शो उद्घाटित हुआ , तो सी 919 यात्री विमान के नमूने के सामने दर्शकों की भीड़े लगी हुई नजर आती है ।
चीनी विणिज्यिक विमान कारपोरेशन के जनरल मेनेजर चिन च्वांग लुंग ने इस का परिचय देते हुए कहा वास्तविक सी 919 बड़े आकार वाले यात्री विमान जितने बड़े नमूने का प्रदर्शन का मुख्य उद्देश्य अंतर्राष्ट्रीय समुदाय को निर्माणधीन सी 919 आकार वाले यात्री विमान के मूल उपकरण दिखाना है । साथ ही हम इसी मौके का फायदा उठाकर विभिन्न देशों के विश्वविख्यात हवाई उड्डयन साज सामान के आपूर्तिकर्ताओं के साथ आदान प्रदान व सम्पर्क बना लेते हैं । इस के अलावा हम पेरिस एयर शो मंच के सहारे अंतर्राष्ट्रीय बाजार की खुदाई करने और अंतर्राष्ट्रीय हवाई उड्डयन कारपोरेशनों के साथ सहयोग बढाने के इच्छुक भी हैं ।
पेरिस एयर शो के मुख्य हाँल में चीनी हवाई उड्डयन उद्योग ग्रुप का मंडप भी अत्यंत आकर्षित है । रिपोर्ट के अनुसार चीनी हवाई उड्डयन उद्योग के मंडप का क्षेत्रफल कोई 280 वर्गमीटर है । दर्शक यहां पर नजदीक से शाओलुंग , लेइंग एल 15 , ईलुंग , शिनचओ 600 व शिनचओ 700 और ए सी 313 जैसी नयी पीढ़ी वाले विमानों को देख सकते हैं ।
चीनी हवाई उड्डयन उद्योग ग्रुप कारपोरेशन के अंतर्राष्ट्रीय व्यापार विभाग के प्रधान थ्येन न्यू ने संवाददाता से कहा कि मौजूदा पेरिस एयर शो में चीनी हवाई उड्डयन उद्योग गुप कुछ प्रतिनिधित्व वाले उत्पादन ले आया है , जिन में ईलुंग चालक रहित विमान और ए सी 313 बड़ा आकार वाला नागरिक हैलिकोप्टर प्रमथ बार पेरिस एयर शो में प्रदर्शित हैं , जिस से चालक रहित विमान और नागरिक विमान के क्षेत्र में चीनी हवाई उड्डयन उद्योग की शक्तिशाली ठोस शक्तियां दर्शायी गयी है । इतना ही नहीं , चीनी हवाई उड्डयन उद्योग ग्रुप ने उपक्रम की केंद्रिय निर्माण क्षमता अभिव्यक्त करने वाले उत्पादन भी ला दिये हैं ।
हम जिस बड़े आकार वाले यात्री विमान के विघटन मांडल की संज्ञा देते हैं , वह 150 सीटों व एक सिंगल गलियारे से युक्त है । कुछ लोग उसे सी 919 और बोइंग 737 कहते हैं , वह ए 320 या ए 321 एयर बस कहलाया जा सकता है । इस नमूने को प्रदर्शित करने का उद्देश्य है कि विश्व को चीनी हवाई उड्डयन उद्योग की इसी प्रकार वाले बड़े आकार वाले यात्री विमान बनाने की क्षमता दिखायी जाए । यह नमूना भी पहली बार विदेश में प्रदर्शित हुआ है ।
इस के अलावा चीनी हवाई उड्डयन ग्रुप अपना विश्वविख्यात उत्पादन भी लाये हैं । संवाददाता ने प्रदर्शनी में नम्बर दो छांगचंग तीन राँकेट और नम्बर तीन बी राँकेट समेत वाहक राँकेट और अन्य समुन्नत अंतरिक्ष यान नमूने भी देखे हैं । चीनी लम्बी दीवार उद्योग कम्पनी के प्रक्षेपण सेवा विभाग के मेनेजर लिंग फी ने यह आशा जतायी कि इस प्रदर्शनी से विश्व चीनी अंतरिक्ष उत्पादनों के बारे में अच्छी तरह से जानकारी प्राप्त कर लेंगे।