दक्षिण-पूर्वी अफगानिस्तान के गज़नी प्रांत की पुलिस ने 22 जून को कहा कि उसी दिन सुबह इस प्रांत के काराबाग क्षेत्र की एक चौकी के पास एक आत्मघाती हमला हुआ और गोलीबारी हुई, जिस से कम से कम 6 पुलिसकर्मी हताहत हुए।
संबंधित खबर के अनुसार स्थानीय समय के अनुसार 22 तारीख को 8 बज कर 30 मिनट पर काराबाग क्षेत्र की एक चौकी पर कई सशस्त्र व्यक्तियों ने हमला किया, जिन में एक आदमी ने अपने शरीर पर बंधे बम का विस्फोट किया। इस के बाद पुलिस और सशस्त्र व्यक्तियों के बीच गोलीबारी हुई।
अफगान तालिबान ने गत 30 अप्रैल को जारी अपने एक वक्तव्य में कहा था कि वह 1 मई को अफगानिस्तान में वसंतकालीन मुहिम की शुरूआत करेगा और उसका लक्ष्य अफगान राष्ट्रीय सुरक्षा टुकडी, अफगानिस्तान में नाटो अंतर्राष्ट्रीय सुरक्षा सहायता बल और अफगान सरकार के उच्च स्तरीय अधिकारी होगा(देव)