अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा अफ़ग़ानिस्तान से सैनिकों को वापस बुलाने का निश्चय कर चुके हैं और वे 22 जून को टीवी पर इसका ऐलान करेंगे।
व्हाइट हाउस के प्रवक्ता जे कार्नी ने 21 जून को कहा कि ओबामा के भाषण का प्रमुख विषय अफ़गानिस्तान से अमेरिकी सैनिकों की वापसी है, जो कि वर्ष 2014 में अफ़ग़ानिस्तान को पूरी तरह से सुरक्षा ज़िम्मेदारी सौंपने की योजना का एक भाग है। ओबामा ने वादा किया है कि इस साल जुलाई से सेना हटाने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।
अमेरिकी मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक ओबामा संभवतः 22 जून को इसकी घोषणा करेंगे कि इस साल के अंत तक अफ़गानिस्तान से 10 हज़ार सैनिकों व 2013 से पहले फिर 20 हज़ार सैनिकों को वापस बुलाया जाएगा।
(वेद)