यून्नान प्रांत की थंगछोंग कांउटी में आए भूकंप से 767 परिवारों के 3156 लोग प्रभावित हुए हैं, उसमें से 4 व्यक्ति घायल हो गए, जबकि कुछ मकान क्षतिग्रस्त हुए हैं। यून्नान नागरिक मामला ब्यूरो ने 21 जून को ये आंकड़े जारी किए।
यून्नान के बोशान शहर के अधीनस्थ थंगछोंग कांउटी में 20 जून को शाम 6 बजकर 16 मिनट पर रिक्टर पैमाने पर 5.2 तीव्रता का भूकंप आया। स्थानीय सरकार ने जल्द ही 1206 लोगों को दूसरी जगहों पर स्थानांतरण किया। पता चला है कि भूकंप से छह करोड़ युआन की प्रत्यक्ष आर्थिक क्षति पहुंच गई।
यून्नान प्रांतीय सरकार का एक कार्यदल 21 जून की सुबह आपदा प्रभावित क्षेत्र पहुंचा और यून्नान नागरिक मामला ब्यूरो ने 200 तंबू, 200 पलंग व 200 ओवरकोट भी भेजे हैं। साथ ही थंगछोंग कांउटी ने आपदा राहत के लिए लगभग 50 लाख युआन भी प्रदान किया।
(गुओ शिऔ)