अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा अफगानिस्तान से सेना हटाने की निश्चित योजना का 22 जून को औपचारिक रूप से ऐलान कर सकते हैं। अमेरिकी मीडिया ने 20 जून को यह खुलासा किया।
वाशिंगटन पोस्ट ने अमेरिकी सरकारी अधिकारी के हवाले से कहा कि वर्तमान में ओबामा इस पर विचार कर रहे है कि जुलाई में अफगानिस्तान से कितने सैनिक वापस बुलाए जाएं। वे इस बारे में 22 जून को अंतिम फैसला करेंगे, साथ ही इस साल जुलाई से वर्ष 2012 के अंत तक सेना हटाने की योजना भी जारी करेंगे।
ह्वाइट हाऊस के प्रवक्ता जे कार्नी ने कहा कि अमेरिकी सैनिकों को हटाने की संख्या व गति वहां अमेरिका की उपलब्धियों पर निर्भर करती है। लेकिन यह निश्चित है कि अगले महीने सेना हटाने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी, सिर्फ इसकी विस्तृत जानकारी निश्चित नहीं है।
विश्लेषकों का मानना है कि अमेरिका सरकार में मतभेद होने के कारण सेना हटाने की योजना को स्थगित किया गया। सरकार जुलाई में ज़्यादा सेना वापस बुलाना चाहती है। लेकिन रक्षा मंत्रालय का मानना है कि बिन लादेन की मौत के बाद अफगानिस्तान में अमेरिकी सेना की उपलब्धियां अस्थिर हैं। अगर इतनी जल्दी सेना हटाई गई तो वहां तालिबान फिर से अपनी जड़ें जमा लेगा।
(दिनेश)