बांग्लादेश के विदेश मंत्री दीपू मोनी ने 18 जून को शीआन अंतरराष्ट्रीय बागबानी मेले का दौरा किया।
मोनी ने पहले अंतरराष्ट्रीय बागबानी मेले के छ्वांगई हॉल यानी सृजनात्मक वस्तुएं हॉल, छांगएन पगोडा, प्रकृति हॉल का दौरा किया, फिर बांग्लादेश बागबानी क्षेत्र पहुंचे। मोनी ने शीआन अंतरराष्ट्रीय बागबानी मेले के निर्माण आदि क्षेत्रों का उच्च मूल्यांकन किया। उन्होंने कहा कि शीआन मेले के निर्माण में प्रकृति, प्रौद्योगिकी, क्रिएटिव, हरित आदि विषयों को अच्छी तरह से दर्शाया गया है।
मोनी ने कहा कि शीआन अंतरराष्ट्रीय बागबानी मेला दुनिया भर के लोगों का शानदार सम्मेलन है। इस मौके पर सभी देश अपनी सांस्कृतिक, आर्थिक व सामाजिक विकास की स्थिति प्रदर्शित कर सकते हैं। उन्हें उम्मीद है कि इस अंतरराष्ट्रीय बागबानी मेले से दुनिया भर के लोग बांग्लादेश को ज्यादा समझ सकेंगे। मोनी 17 जून को शांगहाई से शीआन पहुंचे। 18 जून को वे पेइचिंग के लिए रवाना होंगे। तब से औपचारिक रूप से उनकी चीन यात्रा शुरू होगी।
(नीलम)