चीन के राष्ट्राध्यक्ष हू चिंगथाओ ने 19 तारीख को उक्रेन की राजधानी किव पहुंचकर अपनी यात्रा जारी की।
वे याल्टा की यात्रा समाप्त कर किव पहुंचे हैं।वे पूर्व योजनानुसार 20 तारीख को उक्रेन के राष्ट्रपति यानुकोविच से बातचीत करेंगे और प्रधान मंत्री,संसद-अध्यक्ष के साथ चीन-उक्रेन संबंधों तथा समान रूचि वाले अंतर्राष्ट्रीय व क्षेत्रीय सवालों पर विचार-विमर्श करेंगे।
उक्रेन हू चिंगथाओ की वर्तमान एशिया-यूरोप यात्रा का अंतिम पड़ाव है।इससे पूर्व उन्होंने कजाकिस्तान और रूप की राजकीय यात्रा की थी और अस्ताना में शांगहाई सहयोग संगठन के शिखर सम्मेलन व सेंट पीट्सबर्ग में आयोजित 15वें वैश्विक आर्थिक मंच में भाग लिया था।