संयुक्त राष्ट्र संघ अलग-अलग तौर पर तालिबान व अल-कायदा पर प्रतिबंध लगाएगा। सुरक्षा परिषद ने 17 जून को ये दो प्रस्ताव पारित किए।
सुरक्षा परिषद ने 17 जून को विश्व शांति व सुरक्षा के क्षेत्र में आतंकी खतरे को लेकर खुली बैठक आयोजित की, जिस में भाग लेने वाले 15 सदस्य देशों ने अल-कायदा व तालिबान के संबंधित व्यक्तियों व संगठनों पर अलग-अलग तौर पर प्रतिबंध लगाने के दो प्रस्ताव पारित किए, जिनमें संपत्ति जाम करना, यात्रा पर प्रतिबंध लगाना और हथियार के परिवहन पर पाबंदी लगाना शामिल हैं।
सुरक्षा परिषद का मानना है कि अफगान स्थिति से विश्व शांति व सुरक्षा पर फिर भी खतरा पैदा हो रहा है, लेकिन स्थिति में बदलाव आया है। तालिबान के कुछ सदस्यों ने अफगान सरकार के साथ सुलह-समझौता संपन्न कर मुठभेड़ के शांतिपूर्ण समाधान का समर्थन किया है। नई प्रतिबंध व्यवस्था पारित करने से जाहिर है कि सुरक्षा परिषद शांति स्थापित करने की कोशिश में अफगानिस्तान का समर्थन करता है।
(ललिता)