Web  hindi.cri.cn
लंदन ऑलंपिक की तैयारियां बजट के अंदर चल रही हैं
2011-06-16 15:18:04

अगली जुलाई में लंदन ऑलंपिक उद्घाटित होगा ।अब सभी तैयारियां सुचारू रूप से चल रही हैं ।ब्रिटिश खेल मंत्री हूग रोबर्टसन ने हाल ही में एक संवाददाता सम्मेलन में बताया कि अब सभी तैयारियां बजट के अंदर चल रही हैं ।उन्होंने कहा कि ऑलंपिक स्टेडियम का निर्माण समय पर पूरा होगा और ऑलंपिक की टिकटें बिकने लगी हैं ।उन्होंने ऑलंपिक मशाल रिले के प्रबंधन और ऑलंपिक के बाद स्टेडियमों के इस्तेमाल की योजना पर भी चर्चा की ।

संवाददाता सम्मेलन में रोबर्टसन ने कहा कि लंदन ऑलंपिक के मुख्य स्टेडियम का निर्माण इस मार्च में पूरा हो गया ।अब सभी ऑलंपिक स्टेडियमों के निर्माण का 84 प्रतिशत भाग पूरा हो चुका है ।ऑलंपिक बजट और पूंजी का इस्तेमाल हर ऑलंपिक मेजबान शहर के लिए एक संवेदनशील सवाल होता है ।लंदन को ऑलंपिक की तैयारी के दौरान गंभीर आर्थिक चुनौती का सामना करना पडा है।लंदन को बंजट के अंदर परियोजनाओं को पूरा करने के लिए अधिक बडी कठिनाईयां दूर करनी होगीं ।

ऑलंपिक तैयारी के अंतिम साल की मुख्य चुनौतियों की चर्चा करते हुए रोबर्टसन ने बताया कि लंदन ऑलंपिक समिति के सामने मुख्य चुनौतियां निर्धारित कोटे के मुताबिक ब्रिटेन व यूरोप में 66 लाख ऑलंपिक टिकटें बेचना और 75000 स्वयंसेवकों को भर्ता करना है ।यह एक बहुत बडा संगठित काम है ।इस की एक पूर्वशर्त है कि पूरे लंदन के अन्य पहलुओं के सामान्य संचालन पर प्रभाव न पडे।इसलिए हमारे सामने विशाल चुनौती है।

ऑलंपिक के बाद संबंधित स्टेडियमों के इस्तेमाल के बारे में रोबर्टसन ने बताया कि यह काम शुरू से ही हमारी सोच में है ।ऑलंपिक आयोजन समिति वर्ष 2012 लंदन ऑलंपिक के बाद संबंधित स्टेडियमों को खाली न रखने की पूरी कोशिश करेगी।

ध्यान रहे, ब्रिटिश सुपर लीग के पश्चिमी हाम युनाइटिड फुटबाल क्लब ने पहले लंदन ऑलंपिक के मुख्य स्टेडियम के प्रबंधन को ऑलंपिक के बाद अपने हाथ में लेने के लिए अर्जी दी थी ।हाल ही में स्थानीय सरकार ने इस योजना की पुष्टि की।इस के अलावा ऑलंपिक पार्क में मीडिया केंद्र को छोडकर बाकी ऑलंपिक संस्थापन का प्रबंधन किराये पर चलेगा ।लंदन ऑलंपिक आयोजन समिति इस संदर्भ में काम कर रही है ।

संवाददाता सम्मेलन के अंत में रोबर्टसन ने कहा कि ऑलंपिक आयोजन समिति ऑलंपिक के बाद सभी ऑलंपिक स्टेडियमों के अच्छे इस्तेमाल की पूरी कोशिश करेगी ।

संदर्भ आलेख
आप की राय लिखें
सूचनापट्ट
• वेबसाइट का नया संस्करण आएगा
• ऑनलाइन खेल :रेलगाड़ी से ल्हासा तक यात्रा
• दस सर्वश्रेष्ठ श्रोता क्लबों का चयन
विस्तृत>>
श्रोता क्लब
• विशेष पुरस्कार विजेता की चीन यात्रा (दूसरा भाग)
विस्तृत>>
मत सर्वेक्षण
निम्न लिखित भारतीय नृत्यों में से आप को कौन कौन सा पसंद है?
कत्थक
मणिपुरी
भरत नाट्यम
ओड़िसी
लोक नृत्य
बॉलिवूड डांस


  
Stop Play
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040