गत मई के अंत तक नेपाल में मोबाइल उपभोक्ताओं की संख्या एक करोड़ 70 हज़ार को पार कर गयी है, जो पिछले साल की समान अवधि से 57 प्रतिशत अधिक है। नेपाली दूरसंचार विभाग ने इसकी पुष्टि की है।
वर्तमान में अधिक ग्राहकों को आकर्षित करने के लिये नेपाल के दो प्रमुख दूरसंचार ओपरेटरों ने कई कदम उठाए हैं। इसमें विशेष मौकों पर कम चार्ज लिए जाने के अलावा छात्रों को फ्री पैकेज भी दिया जाता है।
नेपाली दूरसंचार विभाग के जिम्मेदार व्यक्ति कैलाश प्रसाद नेउपने के अनुसार ग्राहकों को ज़्यादा सुविधाएं देने और मोबाइल सेवा की गुणवत्ता बढ़ाने के लिये इस साल बुनियादी सुविधाओं पर ज़ोर दिया जाएगा,ताकि व्यापक क्षेत्रों खासकर दूरदराज पहाड़ी क्षेत्रों के लोगों को बेहतर टेलिकॉम सेवा मिल सके।
(लिली)