अफ़गानिस्तान के शरणार्थी व प्रत्यावर्तन मंत्री जमयर अंवरी ने 14 जून को कहा कि अफ़गानिस्तान चीन के साथ विभिन्न क्षेत्रों में वास्तविक सहयोग मज़बूत करने को तैयार है।
उन्होंने अफ़गानिस्तान स्थित चीनी राजदूत श्यू होंगफ़ेई से मुलाकात के दौरान कहा कि अफ़गानिस्तान मानवीय सहायता, स्वास्थ्य व चिकित्सा, सार्वजनिक शिक्षा आदि क्षेत्रों में समर्थन के लिए चीन का आभारी है। देश की शांतिपूर्ण पुनर्निर्माण प्रक्रिया में चीन की महत्वपूर्ण व विशेष भूमिका है। अफ़गानिस्तान को उम्मीद है कि शरणार्थियों व बेघर लोगों के प्रत्यावर्तन व पुनर्वास के लिए चीन लगातार सहायता देता रहेगा।
श्यू होंगफेई ने कहा कि चीन देश में शांति, स्थिरता व समृद्धि के लिए अफ़गानिस्तान द्वारा की गई तमाम कोशिशों का प्रशंसक है और देश में क्षमता निर्माण व रूपांतरण के लिए उसे सहायता देने को तैयार है।
(श्याओ थांग)