संयुक्त राष्ट्र के जिनेवा कार्यालय में स्थित चीनी स्थायी प्रतिनिधि व स्विट्जरलैंड में अन्य अंतर्राष्ट्रीय संगठनों में चीनी प्रतिनिधि हे याफ़ेई ने 14 जून को अंतर्राष्ट्रीय समुदाय से समान रूप से ज़िम्मेदारी उठाने,हितों का समान रूप से उपभोग करने वाले न्यायपूर्ण व कारगर वैश्विवक साझेदार संबंध स्थापित करने की अपील की, ताकि संयुक्त राष्ट्र के सहस्राब्दी विकास लक्ष्य को समय पर सर्वांगीण तौर पर साकार होने की समान कोशिश की जा सके।
दक्षिण-दक्षिण सहयोग एक अहम तरीका है,जिससे विकासशील देश अपनी श्रेष्ठता दिखा सकते हैं, और एकजुट होकर समान विकास पूरा कर सकेंगे। हे याफ़ेई ने जिनेवा में आयोजित सौवें अंतर्राष्ट्रीय श्रम सम्मेलन में संबोधित करते हुए कहा कि चीन लगातार अनुभवों का सारांश करने के साथ ही सहयोग के विस्तार व नये माध्यमों की खोज करेगा, ताकि साझेदार देशों की मांगें पूरी हो सकें और दक्षिण-दक्षिण सहयोग का विषय सार्थक हो सके।
हे याफ़ेई के अनुसार दक्षिण-दक्षिण सहयोग दक्षिण-उत्तर सहयोग का अहम पूरक है, लेकिन एवजी नहीं है। विकसित देशों को अपने द्वारा दिए गए अंतरराष्ट्रीय वचन का जल्द ही निभाना चाहिए, ताकि पूंजी, तकनीक और नीति क्षेत्र में विकासशील देशों का ज्यादा समर्थन व सहायता किया जा सके।
(लिली)