यद्यपि इस साल चीन में उपभोक्ता की वृद्धि धीमी गति से चल रही है, तथापि चीन उपभोक्ता को देश की आर्थिक वृद्धि की मुख्य प्रेरक शक्ति बनाने पर कायम रहता है। 15 जून को चीनी वाणिज्य मंत्रालय के प्रेस प्रवक्ता यो च्यान ने कहा कि चीन में आर्थिक वृद्धि बढ़ाने का तौर तरीका बदला जाने के साथ साथ उपभोक्ता देश की आर्थिक वृद्धि की प्रमुख प्रेरणा बनायी भी जा रही है।
चीनी राष्ट्रीय सांख्यिकी ब्यूरो द्वारा प्रकाशित ताजा आंकड़ों के मुताबिक इस साल चीन में उपभोक्ता में वृद्धि की गति धीमी होने का रूझान उत्पन्न हुआ है। मई माह में सामाजिक उपभोक्ता वस्तुओं की फुटकर बिक्री रकम 14 खरब 69 अरब 70 करोड़ चीनी य्वान दर्ज हुई, जो पिछले साल की इसी अवधि से 16.9 प्रतिशत बढ़ी है, पर चालू वर्ष के अप्रैल माह से 0.2 फीसदी नीची आयी है। इस पर वाणिज्य मंत्रालय के प्रवक्ता यो च्यान ने 15 जून को पेइचिंग में आयोजित नियमित न्यूज ब्रिफींग में कहा कि हालांकि इस साल उपभोक्ता की वृद्धि दर पिछले साल से धीमी हो गयी है, पर समग्र स्थिति की दृष्टि से देखा जाए, तो चीन में उपभोक्ता वस्तुओं की कुल फुटकर बिक्री रकम की वृद्धि बीते सालों में सब से तेज है। उन्होंने कहाः
चीन में आर्थिक वृद्धि बढ़ाने का फार्मूला बदला गया है, अब देश की भीतरी मांगों पर प्राथमिकता दी गयी है, खासकर उपभोक्ता को राष्ट्रीय आर्थिक वृद्धि की मुख्य प्रेरणा शक्ति मानी गयी है। चीनी वाणिज्य मंत्रालय परिचलन क्षेत्र में उपभोक्ता बढाने के काम में सक्रिय रहेगा।
सूत्रों के अनुसार इस साल के मई माह में वाणिज्य मंत्रालय के द्वारा सर्वेक्षण में आए 3000 प्रमुख खुदरा कारोबारों में से खाद्यन्न, रोजमर्रा की वस्तु और वस्त्र जैसी चीजों की बिक्री दर में बढोत्तरी बनी रहती है। घरेलू उपयोगी विद्युत उपकरण, मोटर गाड़ी और आवासीय मकानों की बिक्री में कटौती आयी है। और घरेलू इलेक्ट्रोनिकल उपकरण, वीडियो ओडियो उपकरण, संचार सामग्री, भवन निर्माण व सजावट की सामग्रियों की बिक्री रकम भी पिछले साल की तुलना में काफी घट गयी है, वह गिरावट 3 से लेकर 10 प्रतिशत के बीच पड़ गयी है।
प्रवक्ता यो ने कहा कि राष्ट्रीय अर्थव्यवस्था के स्वस्थ विकास का उपभोक्ता की प्रेरणा के साथ सीधा संबंध है। चीन उपभोक्ता बढ़ाने के लिए कदम उठाएगा और उपभोक्ता को भावी आर्थिक वृद्धि की मुख्य प्रेरक शक्ति बनाएगा।
श्री यो ने यह भी कहा कि चीनी वाणिज्य मंत्रालय ने उपभोक्ता बढ़ाने के लिए अपने संस्थागत ढांचे को बदला है और बाजार संचालन विभाग के आधार पर उपभोक्ता के विषयों का विस्तार किया है, इसके अलावा मंत्रालय ने उपभोक्ता बढ़ाने में ई-कॉमर्स की भूमिका बढ़ायी और पहले के सूचना विभाग का नाम बदलकर ई-कॉमर्स व सूचना विभाग रख दिया है। श्री यो ने कहाः
हम ने आंतरिक व अन्तरराष्ट्रीय बाजारों का समायोजन कर अपने अन्तरराष्ट्रीय सेवा व्यापार तथा आंतरिक सेवा व्यवसाय को एक सूत्र में बांध दिया है, जिस का मकसद अन्तरराष्ट्रीय सेवा व्यापार के माध्यमों, प्रतिभाकारियों तथा प्रबंध के अनुभवों की मदद से देश के भीतरी सेवा उद्योग को विकसित करना है। प्रवक्ता यो ने कहा कि यह मात्र नाम का बदलाव नहीं है, यह इस का साक्षी है कि चीनी वाणिज्य मंत्रालय देश के भीतर उपभोक्ता बढ़ाने तथा उपभोक्ता को राष्ट्रीय आर्थिक वृद्धि की प्रेरक शक्ति बनाने में और अधिक भूमिका अदा करना चाहता है।
कुछ अर्थशास्त्रियों का अनुमान है कि आने वाले सालों में उपभोक्ता चीनी राष्ट्रीय आर्थिक विकास में और बड़ी भूमिका निभाएगा। उपभोक्ता में शहरी व ग्रामीण नागरिकों की व्यक्तिगत उपभोक्ता पर बड़ा महत्व दिया जाएगा और शहरी व ग्रामीण नागरिक उपभोक्ता में किसानों की उपभोक्ता शक्ति बढ़ाने पर अधिक ध्यान दिया जाएगा। प्रवक्ता यो ने कहा कि वाणिज्य मंत्रालय चीन की 12वीं पंचवर्षीय योजना के अंतिम काल में देश की सामाजिक उपभोक्ता वस्तुओं की कुल खुदरा रकम, उत्पादन साधनों की कुल बिक्री रकम, थोक रकम, फुटकर बिक्री रकम, होटल व रेस्ट्रांट व्यवसाय जैसे उपभोक्ता बाजारों का पैमाना बढ़ाकर 11वीं पंचवर्षीय योजना काल से दुगुना कर देने की कोशिश करेगा।