चीन के उपप्रधान मंत्री ली ख-छ्यांग के अनुसार चीन-इजराइल राजनयिक संबंधों की स्थापना के बाद द्विपक्षीय रिश्तों का स्वस्थ विकास होता गया है।14 तारीख को उन्होंने पेइचिंग में इजराइल के उपप्रधान मंत्री व रक्षा मंत्री बाराक से मुलाकात के वक्त उक्त बात कही।
उन्होंने यह भी कहा कि चीन इजराइल से साथ परंपरागत मैत्री व विभिन्न क्षेत्रों में आदान-प्रदान एवं सहयोग को आगे बढाने के लिए समान कोशिश करने का इच्छुक है।पश्चिमी एशिया और उत्तरी अफ्रीका में हो रही राजनीतिक अस्थिरता से मध्यपूर्व की शांति-प्रक्रिया में नयी जटिलता आई है।चीन चाहता है कि संबंधित पक्ष संयुक्त राष्ट्र के प्रस्तावों के अनुसार कूटनीतक वार्ता के जरिए विवादों व मतभेतों का शांतिपूर्ण समाधान करे।
बाराक ने कहा कि इजराइल राजनीति,अर्थतंत्र,कृषि,विज्ञान-तकनीक और सेना से जुड़े क्षेत्रों में चीन के साथ अपने मैत्रीपूर्ण सहयोग के बड़े विकास की आशा करता है।उन्होंने मध्यपूर्व के सवाल के समाधान में चीन की सकारात्मक भूमिका की भूरि-भूरि प्रशंसा की और इस के लिए चीन की शुक्रिया भी अदा की।