हालांकि मई महीने में कुछ आर्थिक सूचकांक में कमी आई, लेकिन चीन में आर्थिक विकास की स्थिति स्थिर व तेज़ बनी रही है। चीनी राजकीय सांख्याकी ब्यूरो के प्रेस-प्रवक्ता शंग लाईयुन ने 14 जून को पेइचिंग में उक्त बात कही।
आंकड़ों के मुताबिक उद्योग धंधों का अतिरिक्त मुनाफा पिछले साल की इसी अवधि से 13.3 प्रतिशत बढ़ा, लेकिन गत अप्रैल की तुलना में इसमें 0.1 प्रतिशत की कमी दर्ज की गयी। उन्होंने कहा कि पिछले दो महीनों में औद्योगिक विकास की गति कुछ धीमी रही है। पिछले साल जून से चीन में उद्योग धंधों का अतिरिक्त मुनाफा स्थिरता से विकसित हो रहा है। मुख्य मालों का उत्पादन उच्च स्तर पर कायम रहता है। औद्योगिक वास्तविक अर्थव्यवस्था का विकास स्थिर और तेज़ स्थिति बरकरार रही है।
इनके अलावा इस साल चीन में निवेश का भी तेज़ी से विकास हो रहा है। जनवरी से मई तक अचल संपत्ति के प्रति निवेश में 25.8 प्रतिशत का इजाफा हुआ।
(दिनेश)