Web  hindi.cri.cn
चीन में आर्थिक वृद्धि स्थिर गति से बढ़ती जा रही है
2011-06-14 15:45:57

चीन ने 14 जून को इस साल के मई महीने के सकल आर्थिक आंकड़े जारी किए, इस से लोगों में चीन की आर्थिक वृद्धि में गिरावट आने की अंदेशा उत्पन्न हुई। लेकिन चीनी राष्ट्रीय सांख्यिकी ब्यूरो के प्रेस प्रवक्ता ने कहा कि वर्तमान में चीन में आर्थिक वृद्धि स्थिर गति से बढ़ती जा रही है और सकल आर्थिक नियंत्रण नीति सफल हुई है, चीन आगे समग्र आर्थिक कंट्रोल नीति पर कायम रहेगा।

आंकड़ों के अनुसार इस साल के मई महीने में चीन में नागरिक उपभोक्ता सूचकांक यानी सी पी आई पिछले साल की इसी अवधि की तुलना में 5.5 प्रतिशत बढ़ा, जो इस साल का सब से ऊंचा रिकार्ड बना है। इस पर चीनी राष्ट्रीय सांख्यिकी ब्यूरो के प्रवक्ता शङ ल्येयुन ने कहा कि वास्तव में चीजों के दामों में आयी तेज वृद्धि पर कुछ नियंत्रण किया जा चुका है। उन्होंने कहाः

इस साल के अप्रैल की तुलना में मई माह में दामों में आने वाली तेज वृद्धि को कुछ हद तक काबू में लाया गया है। अप्रैस से मई माह का सी पी आई सिर्फ 0.1 प्रतिशत बढ़ा, दोनों महीनों के संचकांक करीब बराबर है। उत्पादों के उपक्रम दामों तथा सी पी आई की वृद्धि अप्रैल की तुलना में मई में 0.2 प्रतिशत नीचे आयी। उत्पादन की लागत में 0.5 प्रतिशत की गिरावट हुई। कहा जा सकता है कि समग्र नियंत्रण नीति में कुछ सफलता प्राप्त हुई है।

50 लाख य्वान से अधिक उत्पादन मूल्य वाले कारोबारों के उत्पादन मूल्य और बाजार में चीजों के फुटकर बिक्री भाव की बढ़ोत्तरी दर में गिरावट आने का रूझान जारी रहा, पहले वाले में 13.3 प्रतिशत की वृद्धि हुई जो लगातार दो महीनों तक नीचे आयी है और दूसरे वाले की वृद्धि दर में 0.2 प्रतिशत की कटौती हुई है जो लगातार कई महीनों से कटौती रही है। खुशी की बात है कि निवेश की रकम में वृद्धि दर इस साल तेजी से बढ़ती रही, जनवरी से मई तक चीन में अचल संपत्ति में निवेश की वृद्धि 25. 8 फीसदी बढ़ी, मई में अप्रैल से 0.4 फीसदी बढ़ी जिसने आर्थिक वृद्धि को काफी बड़ी मदद दी है।

प्रेस प्रवक्ता शङ ने कहा कि पिछले साल के जून से लेकर अब तक चीन में 50 लाख य्वान से अधिक उत्पादन मूल्य वाले कारोबारों में वृद्धि दर बराबर स्थिर रही है, जो 13 और 14.8 प्रतिशत के बीच बरकरार रहती है। मई माह में बिजली उत्पादन, लोहा इस्पात, सीमेंत समेत उत्पादों की मात्रा ऊंचे स्तर पर बनी रहती है और आर्थिक उत्पादन में स्थिर वृद्धि कायम रही है। इस पर शङ ने कहाः

हालांकि कुछ उत्पादन सूचकांक में वृद्धि की गति धीमी पड़ी, फिर भी वर्तमान राष्ट्रीय अर्थव्यवस्था का संचालन स्थिर वृद्धि की अवस्था में हो रहा है। जो थोड़ी धीमी गति आयी, वह भी समग्र आर्थिक नियंत्रण का परिणाम है, इस के अलावा वित्तीय संकट से निपटने के लिए जो नीतियां लागू की गयी थी, वो अब रद्द की जा चुकी है, इस से भी आर्थिक वृद्धि पर थोड़ा असर पड़ा है। असल में यह सब सामान्य प्रतिक्रिया है।

चीन के छिंगह्वा विश्वविद्यालय के विश्व आर्थिक अनुसंधान केन्द्र के प्रोफेसर श्री युन कांग मिंग ने माना कि चीन में महंगाई का दबाव अभी भी बड़ा है, दामों की वृद्धि दर को 4 प्रतिशत तक नियंत्रित करने की पूर्व योजना को साकार करना मुश्किल है। सरकार को मौद्रिक नीति आदि कदमों पर कायम रहना जरूरी है। उन्होंने कहाः

सरकार को अपनी मौद्रिक नीति पर कायम रहते हुए सक्रिय कदम उठाकर ब्याज दर और कर्ज दर बढ़ानी चाहिए, साथ ही उत्पादन व परिचन पर जोर लगाना चाहिए।

उन्होंने कहा कि आर्थिक संचालन में उभरने वाली समस्याओं को समय रहते हल करने की कोशिश करनी चाहिए और विभिन्न समस्याओं के कारण महंगाई के प्रति लोगों की आशंका दूर की जानी चाहिए।

संदर्भ आलेख
आप की राय लिखें
सूचनापट्ट
• वेबसाइट का नया संस्करण आएगा
• ऑनलाइन खेल :रेलगाड़ी से ल्हासा तक यात्रा
• दस सर्वश्रेष्ठ श्रोता क्लबों का चयन
विस्तृत>>
श्रोता क्लब
• विशेष पुरस्कार विजेता की चीन यात्रा (दूसरा भाग)
विस्तृत>>
मत सर्वेक्षण
निम्न लिखित भारतीय नृत्यों में से आप को कौन कौन सा पसंद है?
कत्थक
मणिपुरी
भरत नाट्यम
ओड़िसी
लोक नृत्य
बॉलिवूड डांस


  
Stop Play
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040