नेपाली काठमांडू विश्वविद्यालय में 13 तारीख को कन्फ्यूशियस संस्थान की चौथी वर्षगांठ के अवसर पर एक समारोह आयोजित हुआ और विभिन्न क्षेत्रों के 200 से अधिक लोगों ने इसमें भाग लिया।
नेपाल के काठमांडू विश्वविद्यालय में कन्फ्यूशियस संस्थान जून 2007 में चीनी हेपेई अर्थशास्त्र विश्वविद्यालय व काठमांडू विश्वविद्यालय के द्वारा संयुक्त रुप से खोला गया था ताकि नेपाली लोगों को चीनी भाषा व संस्कृति की जानकारी दी जा सके।
नेपाल में तैनात चीनी दूतावास के एक अधिकारी श्री हुई ने समारोह में भाग लेते हुए कहा ,काठमांडू विश्वविद्यालय के कन्फ्यूशियस संस्थान ने अच्छी तरह से नेपाली लोगों में चीनी भाषा व संस्कृति का प्रचार-प्रसार किया है और साथ ही चीन-नेपाल के बीच दोस्ती व सहयोग के लिये भी बहुत योगदान दिया है।
अंजली