चीनी मानव संसाधन व सामाजिक प्रतिभूति मंत्री ईन वे-मिंग ने 13 तारीख को जेनेवा में आयोजित शताब्दी अंतर्राष्ट्रीय श्रमिक सम्मेलन में भाषण देते हुए 4 सूत्रीय विचार व्यक्त किया।
उन के अनुसार समावेशित वृद्धि को प्राप्त करने के लिए यह जरूरी है कि पहला,रोजगार बढाने को आर्थिक व सामाजिक विकास में सर्वोपरि स्थान पर रखा जाए और संबद्ध समष्टिगत आर्थिक नीति व रोजगार की सकारात्मक नीति लागू की जाए।दूसरा,वस्तुस्थिति के अनुसार सामाजिक प्रतिभूति-व्यवस्था कायम कर उसे परिपूर्ण बनाने की कोशिश की जाए,ताकि समाज में हर किसी को बुनियादी प्रतिभूति से लाभ मिलने की गारंटी हो सके।तीसरा,तमाम श्रमिकों को व्यावसायिक प्रशिक्षण दिया जाए और चौथा,विभिन्न देश आपस में सहयोग,बातचीत व अनुभवों के साझे उपभोग को बढाए,अंतर्राष्ट्रीय श्रमिक संगठन खुले और समावेशित दिल से विभिन्न देशों द्वारा अपनी-अपनी वस्तुस्थिति के अनुसार निश्चित विकास के रास्ते का सम्मान करे।
श्री ईन वे-मिंग ने एलान किया कि दक्षिण-दक्षिण सहयोग को आगे बढाने की खातिर चीन सरकार ने अंतर्राष्ट्रीय श्रमिक संगठन को चंदे के रूप मं 10 लाख अमरीकी डाँलर देने का फैसला लिया है।