सीरियाई सेना ने 12 तारीख के तड़के 7 बजे टेंकों,बख्तरबंद गाड़ियों और हेलिकोप्टरों की सहायता में ईद्लेब प्रांत के जिस्र अल शुगूर कस्बे में प्रवेश कर रात में उस पर पूरा नियंत्रण कर लिया है।
सीरियाई सरकारी रेडियो स्टेशन के अनुसार सरकारी सेना कथित विद्रोही सशस्त्र बलों द्वारा पुलों और सड़कों पर बिछाए गए बमों व बारूदी सुरंगों को हटाने के बाद जिस्र अल शुगूर कस्बे में घूस गई।उसने कस्बे के अन्दर और बाहर सरकारी विरोधी बलों के साथ भीषण लड़ाई में 2 कथित विद्रोहियों को मार डाला,बड़ी संख्या में विद्रोहियों को गिर्फ़्तार कर लिया और उन से हथियार जब्द कर लिये।सरकारी सेना का भी एक जवान मारा गया और 4 अन्य जखमी हो गए।
सीरियाई समाचार एजेंसी के अनुसार सरकारी सेना ने जिस्र अल शुगूर कब्जे को पूरी तरह से अपने नियंत्रण में ले लिया है।इसवक्त वह कस्बे के आसपास के पर्वतीय इलाके और जंगलों में भाग गए सशस्त्र व्यक्तियों की तलाश कर रही है।
अन्य एक रिपोर्ट के अनुसार सीरिया से तुर्की में भागने वाले लोगों की संख्या बढ़ रही है।
संयुक्त राष्ट्र ने हाल ही में इस संख्या को 5000 से ज्यादा बताया है।