भारत के स्टेट रेडियो ओल इंडिया रेडियो यानी आकाशवाणी के महानिदेशक श्री लीलाधर मंडलोई ने दस तारीख को नई दिल्ली के अपने ओफिस में चाइना रेडियो इंटरनेशनल के दिल्ली स्थित प्रमुख संवाददाता हू मीन जी से भेंट के दौरान कहा कि आकाशवाणी और चाइना रेडियो इंटरनेशनल क्रमशः भारत और चीन के सब से बड़े सरकारी रेडियो होते हैं और दोनों के बीच अधिक सहयोग किया जाना ही चाहिये। भेंट के दौरान श्री मंडलोई ने चाइना रेडियो इंटरनेशनल की स्थापना की 70वीं जयंती पर बधाई दी और हिन्दी में अपना यह हस्तलेख लिखाः चाइना रेडियो इंटरनेशनल की 70वीं वर्षगांठ पर मेरी हार्दिक शुभकामनाएं हैं।
ध्यान रहे कि भारत में आकाशवाणी तथा चीन में चाइना रेडियो इंटरनेशनल दोनों रोज़ाना अनेक भाषाओं से श्रोताओं को प्रसारण करने वाले स्टेट रेडियो हैं।आज चाइना रेडियो इंटरनेशनल हर रोज़ हिन्दी सहित पचपन भाषाओं से सैकड़ों घंटे प्रसार कर रहा है जबकि आकाशवाणी भी चीनी भाषा सहित सताईस भाषाओं से विश्वभर के श्रोताओं को सर्विस पेश करता है । इधर के वर्षों में चाइना रेडियो इंटरनेशनल के अनेक प्रतिनिधि-दलों ने नई दिल्ली स्थित आकाशवाणी हेडक्वाटर का दौरा किया है और आशा है कि दोनों रेडियो के बीच आदमियों की अधिक आवाजाही दिखती पड़ेगी ।