विशाल समुद्री तट, तटों पर लहराते नारियल के पेड़ और चमचमती सूर्य की रोशनी समेत हाय खोउ का पश्चिमी तट अपनी सुंदरता से न केवल चीनी पर्यटकों को आकर्षित करता है बल्कि विदेशी सैलानी भी यहाँ आने में पिछे नहीं रहते हैं। यह जगह न केवल अपने उष्णकटिबंधिय वातावरण से लोगों को आकर्षित करता है बल्कि सर्फिंग भी सैलानियों को बेहद पसंद है। समुद्र तट के किनारे भीगें हुए बालू पर खुले पर चलना और बीच-बीच में समुद्र की लहरों का झोंका, और वहाँ से समुद्र में सर्फिंग कर रहे नौका ऐसा प्रतित होता है जैसे पानी के उपर रंग-बिरंगी तितलियाँ उड़ रही हों, यह सभी आपके मन को रोमांचित कर देता है। चीन के उत्तरी भाग से आए दो पर्यटकों ने कहा
यहाँ पर का माहौल बहुत जीवंत है, मनुष्य की अपनी ही सीमाओं को पार करना, खासकर युवाओं के लिए बहुत अच्छा है।
हाय नान प्रांत के वान निंग से आए एक सर्फिंग करने वाले युवा छन ने कहा
इस खेल में आप अपने-आपको जवान महसूस करते हैं। यह खेल आप में एक नया जोश भर देता है। उन्होनें आगे बताया कि वे कैसे सर्फिंग के फैन बन गये।
उस दिन मैं यहाँ तैरने के लिए आया था। मेरे पास तैराकी चश्मा नहीं था। जब मैनें लोगों को सर्फिंग करते हुए देखा तो मुझे लगा कि क्यों न मैं भी सर्फिंग करू। और उसके बाद मैं जैसे समुद्र में गया मैं नाव से उलट गया और पानी में वह एहसास ही मुझे यहाँ बार-बार खिंच लाती है।
सर्फिंग के माध्यम से छन क्वे ने यहाँ पर बहुत नये दोस्त बनाए हैं। जब भी मौसम अच्छा होता है, हवा प्रचुर मात्रा में होती है तो वे अपने दोस्तों के साथ समुद्र में सर्फिंग करने चले जाते हैं। उन्होनें कहा कि एक साल में मैं गोरा से साँवला हो गया हूँ, शरीर भी मजबूत हो गया है। विशाल समुद्र में सर्फिंग करने के बाद सोच में भी बदलाव आया है। साथ ही हमने कुछ नियम भी बनाए हैं।
गर्मी में मई से सितंबर तक सर्फिंग सिखने वालों के लिए उपयुक्त समय होता है। क्यों कि उस समय समुद्र में दक्षिण-पूर्वी हवा चलती है और उसका दबाव भी कम होता है, इसलिए सर्फिंग सिखने वालों के लिए यह समय सबसे उपयुक्त होता है। सर्दी में अक्टूबर से अप्रैल तक अच्छी तरह से सर्फिंग करने वाले लोगों के लिए उपयुक्त समय होता है। क्योंकि इस समय समुद्र में हवा भी तेज होता है और लहरें भी अपने पूरे शबाव पर होती है। आपको ऐसा लगेगा जैसे शरीर में बिजली भर गया हो।
हाय खोउ के पश्चिमी तट पर छन क्वे जैसे बहुत लोग हैं जो लोगों को सर्फिंग सिखाने में व्यस्त रहते हैं लेकिन पेशेवर तौर पर सर्फिंग सिखाने वाले लोगों की भी यहाँ भरमार है। पश्चिमी तट के शी शिउ क्षेत्र में बहुत मशहूर सर्फिंग कोचिंग संस्थान है। वर्तमान में चीन में दस शहर हैं जहाँ पर सर्फिंग सिखाया जाता है, उनमें से सात शहरों की टीमें यहाँ आकर कोचिंग देते हैं।
हरेक साल के सितंबर माह में यहाँ पर सर्फिंग सिखाने वाले लोग का जमावड़ा शुरू होने लगता है। इन लोगों का जमावड़ा भी अपने आप में एक पर्यटन स्थल बन जाता है। वर्ष 1984 में यहाँ पर सर्फिंग कोचिंग की स्थापना हुई थी। तब से लेकर आजतक यहां पर कितने लोग सर्फिंग में पारंगत हुए हैं इसका बयां यह जगह ही करती है।
सछ्वान प्रांत की सर्फिंग टीम का एक सदस्य शिआओ यिन वर्ष 1998 से यहाँ आना शुरू किया। उसका मानना है कि, उनकी टीम को यहाँ सर्फिंग करना बहुत पसंद है, इसलिए पूरी टीम ही यहाँ आ गई है। इधर के सालों में हाय खोउ में सर्फिंग का अभ्यास करने वाले टीमों में बेतहाशा वृद्धि हुई है। कभी-कभी तो यह संख्या 600 तक पहुँच जाती है। यिन ने हमारे संवाददाता को बताया कि, जब यहाँ पर कोचिंग संस्थान नहीं था तब सर्फिंग का अभ्यास करने वाले लोग अपने पूरे साजो-सामान के साथ पैदल ही इस जगह पहुँचते थे। दो बार आना-जाना, बहुत थकान भरा समय था। लेकिन अब न केवल यहाँ पर रहने का प्रबंध हो गया है बल्कि गैरेज भी बन गया है और रास्ता बन जाने से सबकुछ बहुत आसान हो गया है।
यहां पर बहुत बदलाव आ गया है। वातावरण काफी सुंदर हो गया है। सुगम रास्ते, चारों तरफ हरियाली के साथ-साथ सबकुछ बहुत सुंदर हो गया है। आपको हरेक जगह कचरा जमा करने वाले कर्मचारी नजर आ जाएंगे। यह शहर अब एक विकसित शहर बन गया है।
सछ्वान सर्फिंग टीम के सदस्य छन लान ने कहा, सछ्वान चीन के आंतरिक भाग में स्थित है। इस पूरे प्रांत में सिर्फ एक ही जगह छिउंग हाय है जहाँ लोग सर्फिंग कर सकते हैं। लेकिन अगर पूरे टीम की बात करें तो फिर यह जगह उपयुक्त नहीं है। चीन के दूसरे प्रांत क्वांग चोउ, फू चिएन आदी में भी सर्फिंग क्षेत्र है लेकिन सभी लोग यहाँ आना ज्यादा पसंद करते हैं। अगर हम दूसरे जगहों से तुलना करें तो यहां का शीतकालीन तापमान दूसरे क्षेत्रों से कई डिग्री ज्यादा होता है। जो सर्फिंग के अभ्यास के लिए बहुत उपयुक्त है। साथ ही हाय खोउ में प्रत्येक दिन हवा चलती है, विशेषतौर पर सर्दी में हवा और समुद्री लहरें सर्फिंग के अभ्यास में बहुत मदद करती है। हमलोग यहाँ पर अभ्यास करने के बाद बहुत सुकुन महसूस करते हैं। पीला-पीला समुद्री तट, हरे-हरे घास का मैदान, नीला-नीला आकाश और समुद्र सबकुछ मन को स्थिर रखता है। इस वातावरण में सर्फिंग करना बहुत अच्छा लगता है। थकान बिल्कुल महसूस नहीं होता है और हमारे अभ्यास का रिजल्ट भी अच्छा होता है।
मैं यहाँ पिछले दो सालों से अभ्यास कर रहा हूँ। शुरू में मैनें विंडसर्फिंग का अभ्यास किया था, लेकिन अब मैं बोट सर्फिंग करता हूँ। मेरा मानना है कि हाय खोउ पूरे दुनिया में शीतकालीन अभ्यास के लिए सबसे उपयुक्त जगह है। क्योंकि यहाँ पर ज्यादा सर्दी नहीं होती है। रिजल्ट भी अच्छा होता है। यहाँ बहुत अच्छा महसूस होता है।
अभी यहाँ पर अभ्यास करने वाले ज्यादातर नवयुवक और युवतियाँ हैं लेकिन इस कोचिंग सेंटर ने कई ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट भी पैदा किए हैं। यिन चिएन, लिली, ली ख, चांग शिआओ तुंग आदी वर्ल्ड कप मेडलिस्ट और ओलंपिक मेडलिस्ट कभी इसी जगह पर सर्फिंग का अभ्यास किया करते थे। ऐसा कहा जा सकता है कि इस कोचिंग संस्थान ने चीनी सर्फिंग खेल में अपना विशेष योगदान दिया है।
सछ्वान टीम के फ्रांसिसी कोच, लारेंस को यहाँ रहते हुए 6 साल हो गये हैं। जिनमें पाँच साल हाय खोउ में बिताए हैं। उन्हें लगता है कि वे अब हाय खोउ वासी बन चुकी हैं। उनके विचार में यहाँ का कोचिंग संस्थान विदेशों के कोचिंग संस्थान के बराबर है।
मैं चीनी टीम का कोच बनना चाहती थी। लेकिन मुझे हाय नान बहुत पसंद है इसलिए मैं हाय खोउ आ गई । मुझे यहाँ रहते हुए पाँच साल हो चुके हैं। यहाँ का वातावरण बहुत सुंदर है, समुद्री तट भी बहुत मनोहारी है।
लारेंस की आशा है कि उनकी टीम जल्द ही अच्छे परिणाम प्राप्त करे। मेरी आशा है कि मैं यहाँ पर एक सर्फिंग टर्मिनल का निर्माण करूं। क्योंकि उनका मानना है कि यहाँ का वातावरण उत्तम है। देशी और विदेशी सैलानियों की संख्या दिन प्रति दिन बढ़ रही है। उदाहरण के लिए अगर एक सर्फिंग टर्मिनल बन जाए तो सर्दी में यहाँ आने वाले पर्यटकों की संख्या बहुत ज्यादा होगी।
हाल ही में रूस से वापस आये चांग जी पहली बार हाय खोउ आए हैं। साथ ही पहली बार उन्होनें इतने नजदीक से लोगों को सर्फिंग करते हुए देखा है। उनका मानना है कि अगर वे थोड़े नौजवान होते तो वे भी सर्फिंग की कोशिश करते ।
मेरे जानकारी के अनुसार, रूसी लोगों को सर्फिंग बहुत पसंद है। मैने बहुत सारे लोगों को काला सागर में सर्फिंग करते हुए देखा है। लेकिन रूस में समुद्री क्षेत्र कम होने की वजह से बहुत सारे लोग हाय नान आना चाहते हैं। यहाँ आने का खर्च भी बहुत कम है।
इस साल जनवरी में चिंग चोउ में आयोजित पहली सर्फिंग प्रतियोगिता में सिल्वर मेडल लेने वाले वू सू ने कहा, यह खेल बहुत कठिन नहीं है, अगर आप स्वस्थ हैं और तैरना आता है तो सर्फिंग सीखना बहुत आसान हो जाता है। साथ ही यहाँ पर सर्फिंग सीखना भी बहुत सस्ता है। प्रारंभिक समय में लोगों को सभी आवश्यक सामानों की आपूर्ति भी की जाती है।
यहाँ पर एक दिन का 100 चीनी युवान और एक महिने का 800 चीनी युवान लगता है। इसमें एक कोच की भी व्यवस्था है। कहा जा सकता है कि यहाँ पर पूरे दुनिया में सबसे सस्ता कोचिंग की सुविधा है। हाल में यहाँ आने वाले लोगों की संख्या में बेतहाशा वृद्धि हुई है। पहले लोगों को लगता था कि यह बहुत कठिन खेल है। उनका मानना है कि सर्फिंग में बहुत उच्च कौशल की जरूरत होती है, यह एक पेशेवर खिलाड़ियों का खेल है। लेकिन वास्तव में अनुकूल हवा और समुद्री लहर में सर्फिंग करना बहुत आसानी से सीखा जा सकता है।
हाय खोउ सर्फिंग क्लब में वू सू जैसे लगभग चालीस पचास सदस्य हैं जो अक्सर एक साथ सर्फिंग करते हैं और एक-दूसरे से सिखते भी हैं। वू सू का मानना है कि, सर्फिंग शुरू करने के बाद आप समुद्र में चाहे कितना भी दूर क्यों न चले जाएं, जबतक तकनिकी कौशल नहीं होगी तबतक आप दूसरे से अलग नहीं हो सकते हैं।
मेरा मानना है कि इस खेल में स्वतंत्रता है। मेरे विचार में एक व्यक्ति भी इस खेल में पूरा आनंद उठा सकता है। मेरे विचार में यह प्रकृति के साथ बहुत बढ़िया और सुरक्षित खेल है।