एशियाई फुटबाल संघ ने 31 तारीख को घोषणा की कि चीनी फुटबाल संघ के उपाध्यक्ष चांग ची लोंग एशियाई फुटबाल संघ के कार्यवाहक अध्यक्ष बन गये हैं ।इस के प्रति चांग ची लोंग ने चीनी मीडिया के साथ एक बातचीत में कहा कि उन का प्राथमिक काम एशियाई फुटबाल संघ की स्थिति स्थिर करना है ।
एशियाई फुटबाल संघ के अध्यक्ष हमन अंतरराष्ट्रीय फुटबाल संघ के अध्यक्ष के चुनवा में रिश्वत देने के स्कैंडल में लिप्त हुए ।अंतरराष्ट्रीय फुटबाल संघ की नैतिकता समिति ने हाल ही में हमन के एशियाई फुटबाल संघ के अध्यक्ष के पद व अंतरराष्ट्रीय फुटबाल संघ की कार्यकारी समिति के सदस्यता को अस्थाई तौर पर निलंबित किया और उन को फुटबाल से संबंधित मामलों में भाग लेने की पाबंदी लगायी ।इस के बाद एशियाई फुटबाल संघ ने एशियाई फुटबाल संघ के प्रथम उपाध्यक्ष चांग ची लोंग को कार्यवाहक अध्यक्ष नियुक्त किये ।
चांग ची लोंग ने मीडिया को बताया कि कार्यवाहक अध्यक्ष के नाते उन को अधिक बडी जिम्मेदारी की महसूसी है ।एशियाई फुटबाल जगत की एकता को मजबूत करना और एशिया फुटबाल का स्तर उन्नत करना सब से अहम कार्य है ।वर्तमान में उन का प्राथमिक काम एशियाई फुटबाल संघ की स्थिति स्थिर करना है ।
उन्होंने कहा कि वे कई साल तक एशियाई फुटबाल संघ के उच्च स्तरीय पद पर बने रहे हैं ,लेकिन अध्यक्ष के ठोस काम कभी नहीं किये ।इस लिए वे संघ के मुख्यालय के साथ संपर्क मजबूत करेंगे ।
बातचीत में चांग ची लोंग ने भ्रष्टाचार के आरोप के बारे में हमन की अपील पर टिप्पणी करने से इंकार किया ।उन्होंने कहा कि उन को इस के बारे में ठोस जानकारी नहीं है ।इसलिए टिप्पणी करना उचित नहीं है ।
एशियाई फुटबाल संघ के नये अध्यक्ष के चुनाव की चर्चा करते हुए चांग ची लोंग ने कहा कि एशियाई फुटबाल संघ के चार्टर के अनुसार सब से पहले संघ की कार्यकारी समिति को यह फैसला करना है कि अध्यक्ष के चुनाव के लिए विशेष प्रतिनिधि महासभा आयोजित की जाए या नहीं ।
बातचीत में चोंग ची लोंग ने कहा कि चीन अंतरराष्ट्रीय फुटबाल संघ व एशियाई फुटबाल संघ का सदस्य है ।चीन और एशिया यहां तक कि विश्व के विभिन्न देशों व क्षेत्रों के बीच संपर्क मजबूत करना आवश्यक है ।इस संदर्भ में चीनी फुटबाल की कमजोरी है ।