थाईवान जलडमरूमध्य मंच का तीसरा सम्मेलन 12 जून को दक्षिण चीन के फू च्यान प्रांत के श्या मन शहर में आयोजित हुआ। चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की केंद्रीय कमेटी के पोलित ब्यूरो के स्थाई सदस्य, जन राजनीतिक सलाहकार सम्मेलन की राष्ट्रीय समिति के अध्यक्ष च्या छिंगलिन सम्मेलन में उपस्थित हुए।
राष्ट्राध्यक्ष हू चिनथाओ के सुपुर्द पर च्या छिंगलिन ने मंच के आयोजन पर बधाई देते हुए कहा कि शांतिपूर्ण विकास थाईवान जलडमरूमध्य के दोनों तटों के लोगों की समान कोशिश व पारस्परिक सहयोग की ज़रूरत है, जिसके फलों का उपभोग दोनों तटों के देशबंधु विशेष कर आम नागरिक एक साथ करना चाहिए।
इसे लेकर च्या छिंगलिन ने अपनी पांच सूत्रीय आशाएं जताईं:पहली, दोनों तटों के बीच संबंधों के शांतिपूर्ण विकास का राजनीतिक आधार मजबूत किया जाएगा। दूसरी, शांतिपूर्ण विकास की उपलब्धियों का विस्तार किया जाएगा। तीसरी, जन जीवन सुधारने से जुड़े कदम लागू किए जाएंगे। चौथी, दोनों तटों के बुनियादी स्तरों के बीच संपर्क व सहायता की मज़बूति की जाएगी। पांचवी, थाईवान जलडमरूमध्य के पश्चिम तट में आर्थिक क्षेत्र के जोरदार विकास का फायदा उठाया जाएगा।
चीनी क्वोमिंगतांग पार्टी के उपाध्यक्ष चंग योंगछ्वान ने संबोधित करते हुए क्वोमिंगतांग पार्टी की ओर से मंच के बेरोकटोक आयोजन पर बधाई दी और कहा कि मौजूदा सम्मेलन दोनों तटों के बीच आवाजाही का अहम मुद्दा है। मंच का विस्तार होना चाहिए, ताकि ज्यादा व्यक्तियों की भागीदारी से दोनों तटों के बीच आवाजाही व सहयोग और मजबूत हो सके।
(ललिता)