उत्तर पश्चिमी पाकिस्तान के पेशावर शहर में 11 जून की रात को 3 श्रृंखलाबद्ध विस्फोट हुए, जिनसे 30 लोगों की मौत हुई और सौ से अधिक घायल हुए।
पाक पुलिस का कहना है कि श्रृंखलाबद्ध विस्फोट पेशावर के एक सुपरमार्केट में हुए, जहां आसपास कई समाचार एजेंसियां स्थित हैं। इस तरह विस्फोट से कई संवाददाता घायल हो गए और साथ ही आसपास के 20 से अधिक दुकानों को भी नुकसान पहुंचा। अब बहुत ज्यादा लोग खंडहर में दफ़न हुए हैं, राहत कर्मचारी उन्हें बचाने की कोशिश कर रहे हैं।
गौरतलब है कि पाक तालिबान ने इसी दिन रात को विस्फोट की ज़िम्मेदारी ली है। पाक गृहमंत्री रहमान मलिक ने बयान जारी कर इस की कड़ी निंदा की।
(दिनेश)