जापानी पुलिस विभाग द्वारा 11 जून को जारी आंकड़ों के मुताबिक 11 मार्च को आए भूकंप व सूनामी से अभी तक 15 हज़ार 4 सौ लोगों की मौत हो चुकी है, 8 हज़ार से ज्यादा व्यक्ति लापता हो गए और 90 हज़ार से अधिक लोग अभी भी शरणार्थी शिविरों में रहते हैं।
वर्तमान में मियागी, इवाटे और फुकुशिमा आदि केनों में सूनामी से पूरी तरह नष्ट हुए कई समुद्री टतीय शहरों व कस्बों के अलावा अधिकांश क्षेत्रों में बिजली व गैस की आपूर्ति बुनियादी तौर पर बहाल हो चुकी है, लेकिन लगभग 57 हज़ार 9 सौ परिवारों में पानी की आपूर्ति उपलब्ध नहीं है।
इनके अलावा मछुआगिरी, कृषि और निर्माण उद्योग को गंभीर क्षति पहुंचने के कारण उक्त तीन केनों में 40 हज़ार लोग नौकरी की तलाश में लगे हुए हैं। लेकिन मात्र 4 हज़ार 3 सौ नौकरी अवसर होने के नाते उनकी मांग नहीं पूरी हो सकती।
(दिनेश)