चीनी जनरल कस्टम ब्यूरो के द्वारा 10 जून को जारी आंकड़ों के अनुसार इस साल के पिछले पांच महीनों में चीन के विदेशी व्यापार की कुल राशि 14 खरब 1 अरब 79 करोड़ डॉलर दर्ज हुई।पिछले साल की समान अवधि की तुलना में 27.4 प्रतिशत की वृद्धि हुई।व्यापार में कुल अनुकूल संतुलन 22 अरब 97 करोड़ डॉलर तक पहुंचा,जो पिछले वर्ष की इस अवधि से 35.1 प्रतिशत घटा है।
इस साल के पहले पांच महीनों में चीन और यूरोपीय संघ,अमेरिका,आशियान व जापान आदि मुख्य व्यापारिक साथियों के बीच द्विपक्षीय व्यापार की कुल रकम में पिछले साल की समान अवधि से 20 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई । निर्यातित उत्पादों में से मैकेनिकल और इलेक्ट्रोनिक उत्पादों की निर्यात रकम 4 खरब डॉलर से अधिक बढ़ी,जिसमें पिछले साल की समान अवधि से 20 प्रतिशत से अधिक वृद्धि हुई।परंपरागत तिज़ारती माल में पोशाक, टैक्सटाइल और जूतों के निर्यात में स्थिर वृद्धि हुई।आयात उत्पादों में कोयले और सोयाबीन की मात्रा घटी और पिछले साल की इसी अवधि से आयातित वाहन की मात्रा में 20 प्रतिशत से अधिक बढ़ोतरी हुई।
(लिली)