वर्ष 2015 तक चीन में सौर उर्जा से एक करोड़ किलोवाट बिजली पैदा होने की संभावना है। चीनी राष्ट्रीय ऊर्जा ब्यूरो के अधीनस्थ नव ऊर्जा व पुनरुत्पादनीय ऊर्जा विभाग के उप प्रधान ल्यांग चीफङ ने नौ जून को पेइचिंग में यह अनुमान लगाया।
उन्होंने कहा कि अगले पांच सालों में चीन सौर ऊर्जा बिजली का पैमाना बढ़ाएगा। अनुमान है कि भविष्य के पांच या दस सालों में सौर ऊर्जा आर्थिक विकास की महत्वपूर्ण ऊर्जा बनेगी।
बताया गया है कि वर्तमान चीन में सौर ऊर्जा की कीमत प्रति घंटा एक युआन से कम है, लेकिन यह दाम कोयला बिजली व पवन ऊर्जा बिजली से ज्यादा है।
(श्याओ थांग)