भारत सरकार ने 9 जून को गरीब लोगों की पेंशन उम्र कम करने का फैसला किया है। इसका मकसद अधिक से अधिक वृद्धों को पेंशन योजना के दायरे में शामिल करना है।
केंद्र सरकार की ओर से जारी बयान के मुताबिक, प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की अध्यक्षता में हुई एक बैठक में इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना के तहत पेंशन पाने वाले गरीब नागरिकों की उम्र 65 साल से घटाकर 60 वर्ष किए जाने का फैसला किया गया। साथ ही 80 वर्ष से अधिक की आयु वाले वृद्धों की पेंशन 2 सौ रूपये से बढ़ाकर 5 सौ किए जाने का भी निर्णय किया गया । इससे गरीबी रेखा के नीचे आने वाले 72 लाख वृद्धों और 80 साल से अधिक की उम्र के 26 लाख वृद्धों को लाभ मिल सकेगा।
(दिनेश)