मध्य चीन के शुचो शहर के प्रतिनिधियों ने 9 जून को मुंबई में सॉफ्टवेयर,सेवाओं के आउटसोर्सिंग व निवेश के बारे में एक सेमिनार आयोजित किया। उन्हें उम्मीद है कि भारतीय कंपनियों के साथ शुचो समेत मध्य चीन में आउटसोर्सिंग उद्योग का विकास आगे बढ़ाया जा सकेगा।
शुचो आउटसोर्सिंग उद्योग पार्क के प्रमुख ल्यू शुआंग ने सेमिनार में शुचो में आउटसोर्सिंग उद्योग की विकसित योजना व नीति के बारे में जानकारी दी। साथ ही शुचो में आउटसोर्सिंग उद्योग के मानव संसाधन व आधारभूत सुविधाओं के लाभ के बारे में बताया।
भारतीय सॉफ्टवेयर व सेवा व्यापार संघ की उपाध्यक्ष दीक्षा ने भारत में आउटसोर्सिंग उद्योग की वर्तमान स्थिति की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में चीन व भारत के सहयोग से पारस्परिक लाभ मिला है।
(दिनेश)