चीनी स्टेट काउंसिलर सुश्री ल्यो यैन तुंग ,चीनी विदेश मंत्री यांग च छी ,चीनी राजकीय खेलकूद ब्यूरो ,चीनी ऑलंपिक संघ व ली ना के जन्मस्थान की सरकार ने उन को तार भेजकर बंधाई दी।
चीनी राजकीय खेलकूद ब्यूरो के टेनिस प्रंबधन केंद्र की निदेशक सुश्री सुन चिन फांग ने बताया कि ली ना की उपल्बधि ने न सिर्फ चीनी व एशियाई टेनिस खेल को गौरव दिलाया ,बल्कि विश्व में चीनी टेनिस का प्रभाव बढाया है ,जो चीनी टेनिस खेल के भावी विकास को बढावा देगा और अधिकाधिक चीनी युवाओं को टेनिस की ओर आकर्षित करेगा ।
मैच के बाद ली ना ने हमारे संवाददाता के साथ एक बातचीत की ।उन्होंने कहा कि जब स्चियावोने ने अंतिम गेंद बाहर किया ,तो मैं अत्यंत खुश था ।जब मैं कोर्ट की जमीन पर लेट गयी ,तो बहुत सच्चा लगा ।मैच की याद करते हुए ली ना ने कहा , लगता था कि स्चियावोने थोडी नर्वस थीं ।शायद मैं ने उन को ज्यादा दबाव डाला था ।टेनिस तो ऐसा खेल है ।जब मैं प्रतिद्वंदी को दबाव डालता हूं ,तो प्रतिद्वंदी थो़डी पीछे हटेगी ।
अपने प्रदर्शन पर टिप्पणी करते हुए ली ना ने कहा कि मैं सौ अंक नहीं बताना चाहती ,पर सौ अंक से करीब है ।अगले लक्ष्य की चर्चा करने के वक्त ली ना का कहना है कि मैं ने पहला ग्रैंड स्लैम खिताब जीता हूं ,तो आशा है कि दूसरा ग्रैंड स्लैम खिताब प्राप्त करूंगी ।
ली ना की आयु 29 वर्ष की है ।विश्व महिला टेनिस जगत में वे युवा नहीं थीं ।इस के बारे में ली ना ने कहा कि आयु का खास मतलब नहीं है । मैं सिर्फ आशा करती हूं कि स्वस्थ होने की स्थिति में अच्छी तरह टेनिस खेल सकूंगी ।हरेक खिलाडी चोट से बचना चाहता है ।यह एक बडी बात है ।मेरी आशा है कि मैं वर्तमान फार्म बनाए रखेंगी ।
अपने नये कोच माइचेल मोर्टेंसेन की चर्चा करते हुए ली ना का कहना है कि वे मुझे विश्वास करते हैं और हमेशा मुझ में विश्वास भरते हैं ।हमारा सहयोग सौहार्दपूर्ण रहा ।बातचीत के अंत में ली ना ने कहा कि खेल बदलाव ला सकता है ।
इनाम वितरण रस्म पर स्चियावोने ने ली ना को बधाई दी ।उन्होंने कहा ,मैं ली ना को बधाई देता हूं ।इस साल उन की प्रगति सचमुच बडी है ।उन्होंने आज बहुत अच्छा खेला ।उन को इस सुंहरे वक्त का आनंद उठाना चाहिए ।
मैच देखने के बाद फ्रांसीसी दर्शकों ने ली ना के प्रदर्शन की बडी तारीफ की ।उन्होंने कहा ,शाबाश ,वे सब से अच्छी हैं ।शुरू से ही मुझे लगता है कि वे यह मैच जीतेंगी । उन का मजबूत आत्म विश्वास है ।पर उन की प्रतिद्वंदी थोडी नर्वस लगी ।