चीन सरकार के विशेष दूत, राज्य परिषद के न्यूज कार्यालय के प्रमुख वांग छन ने 8 जून की रात को इस्लामाबाद में पाक राष्ट्रपति असिफ अली जर्दारी के साथ चीन-पाक के बीच राजनयिक संबंधों की स्थापना की 60वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य समारोह में भाग लिया।
वांग छन ने संबोधित करते हुए कहा कि अब अन्तरराष्ट्रीय व क्षेत्रीय स्थिति में जटिल बदलाव हो रहा है। चीन पाकिस्तान के साथ राजनयिक संबंधों की स्थापना की 60वीं वर्षगांठ का फायदा उठाकर पारंपरिक मैत्री, चतुर्मुखी सहयोग व रणनीतिक समन्वय मजबूत करने को तैयार है, ताकि दोनों देशों की जनता को फायदा मिल सके और क्षेत्रीय यहां तक कि पूरी दुनिया की शांति व विकास में योगदान किया जा सके।
जर्दारी ने वांग छन को 60वीं वर्षगांठ का मैत्री पदक दिया और कहा कि पाक चीन की सहायता का आभार करता है और चीन में हासिल आर्थिक विकास पर गौरव महसूस करता है। पाक हमेशा से चीन के न्यायपूर्ण कार्य व मूल हित का समर्थन व इसकी रक्षा करता रहेगा और चीन के साथ मिलकर दोनों देशों की व क्षेत्र की सुन्दर भविष्य बनाने की कोशिश करने को तैयार है।
(ललिता)