योग गुरू रामदेव ने 8 जून को हरिद्वार में कहा कि वे 11 हज़ार युवाओं की एक सेना बनाएंगे। इन युवाओं को सैन्य प्रशिक्षण भी दिया जाएगा, ताकि भविष्य में वे सरकार का सामना कर सकें। इस पर केंद्र सरकार ने भी कड़े तेवर दिखाए।
गृह मंत्री पी चिदंबरम ने रामदेव पर देश द्रोह का आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार को उन पर कानूनी प्रतिबंध लगाना चाहिए। उन्होंने कहा कि हिंदू उग्र संगठन आरएसएस रामदेव का समर्थन कर रहा है।
मुख्य विपक्षी पार्टी भाजपा प्रमुख ने कहा कि बीजेपी रामदेव का समर्थन करती है, लेकिन उन्हें शांतिपूर्ण ढंग से सरकार का विरोध करना चाहिए।
गौरतलब है कि देश में व्याप्त भ्रष्टाचार का विरोध करने के लिए रामदेव व उनके समर्थक 4 जून को नई दिल्ली के रामलीला मैदान पर अनशन पर बैठे थे। लेकिन पुलिस ने उन पर लाठीचार्ज करते हुए वहां से हटा दिया, जिसमें सौ से अधिक लोग घायल हुए।
(दिनेश)