चीन में प्रमुख कार्यक्षमता वाले क्षेत्रों के विकास के लिए प्रथम योजना औपचारिक रूप से जारी की जाएगी,जिसमें देश के क्षेत्रों पर नियंत्रण की अवधारणा तथा तरीके में अहम नवाचार दिखाई पड़ता है।चीन के विकास व सुधार आयोग के उपनिदेशक शू श्यैन पिंग ने 8 जून को बीजिंग में यह जानकारी दी।
उस दिन चीन के राज्य परिषद के सूचना कार्यालय ने विशेष संवाददाता सम्मेलन आयोजित किया जिसमें विकास व सुधार आयोग के अधिकारियों ने इस योजना के महत्व व मुख्य विषय के बारे में ठोस जानकारी दी।
शू श्यैन पिंग के अनुसार यह योजना चीन में क्षेत्रीय विकास की अवधारणा व नमूने में बड़ा परिवर्तन आने का प्रतीक मानी जा सकती है।इस योजना के अनुसार शहरीकरण वाले क्षेत्र, कृषि क्षेत्र और परिस्थितिकी क्षेत्र का निर्माण किया जाएगा।साथ ही विकास के चार नमूने उचित तौर पर विकास करना, चुनावों के आधार पर विकास करना,सीमित विकास, और विशेष विकास भी पेश किये गये।
(लिली)