सीआरआई द्वारा आयोजित डिस्कवरी चाइना गतिविधि के अन्तर्गत 8 जून को स्छ्वान यात्रा औपचारिक रूप से शुरू हुई। इसमें कनाडा, फ्रांस व तुर्की आदि देशों के दस से ज्यादा चीनी-विदेशी संवाददाता स्छ्वान के शी छांग, वान निंग व लु तिंग आदि स्थान जाकर साक्षात्कार करेंगे।
8 दिवसीय गतिविधि में चीनी-विदेशी संवाददाता लु तिंग पुल व ता तु नदी की यात्रा करेंगे, जहां लंबे अभियान के दौरान चीनी लाल सेना ने दो बार विजय हासिल की थी। इसके अलावा वे चीन के तीन सबसे बड़े अंतरिक्ष केंद्रों में से एक शी छांग अंतरिक्ष प्रेक्षपण केंद्र का दौरा भी करेंगे। विदेशियों की नजर में चीन को देखने के जरिए सी आर आई की बहुभाषी मल्टीमीडिया की सुविधा से एक बार फिर विश्व को चीनी कम्युनिस्ट से अवगत कराया जाएगा और साथ ही स्छ्वान का स्थानीय सामाजिक विकास भी प्रतिबिंबित होगा।
एक महीने तक चलने वाली गतिविधि के दौरान देशी-विदेशी संवाददाता शांगहाई, च्च्यांग, च्यांगशी, कुइचो, स्छ्वान और शान्नशी आदि छह प्रांतों का दौरा करेंगे, जहां चीनी कम्युनिस्ट पार्टी का महत्वपूर्ण इतिहास दर्ज है।
(मीनू)