भारत ने वयस्क एचआईवी के प्रसार व नए संक्रमण के मामलों में कमी आने का दावा किया है। एक रिपोर्ट में कहा गया है कि राष्ट्रीय एड्स नियंत्रण कार्यक्रम व लोगों की दृढ़ इच्छा शक्ति के चलते एचआईवी संक्रमण की रोकथाम व नियंत्रण में कामयाबी हासिल हुई है।
संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी प्रतिनिधि हरदीप सिंह पुरी ने एचआईवी एड्स पर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की एक बैठक को संबोधित करते हुए यह कहा।
ताज़ा आंकडों के मुताबिक भारत में वयस्क एचआईवी के प्रसार व नए संक्रमण के मामले में कमी आयी है। हरदीप के मुताबिक वर्ष 2009 में वयस्कों में एचआईवी प्रसार दर 0.41 प्रतिशत से घटकर 0.31 प्रतिशत हो गयी है।
वहीं नए एचआईवी संक्रमण की वार्षिक अनुमानित संख्या में पिछले दो दशकों में 50 फीसदी से अधिक की कमी दर्ज की गयी है। वर्ष 2000 में जहां संक्रमित लोगों की संख्या 270,000 थी, वहीं 2009 में यह घटकर 120,000 पहुंची।
....