सी आर आई द्वारा आयोजित डिस्कवरी चाइना गतिविधि का कुइचो संवाददाता दल 8 जून को 7 दिवसीय साक्षात्कार पर कुइचो प्रांत के लिए रवाना हुआ।
सी आर आई के उप मुख्य संपादक ली शांग चोंग के नेतृत्व वाले दल में पाकिस्तान, क्रोएशिया, ब्राजील, मैक्सिको व फिनलैंड के 5 विदेशी संवाददाताओं समेत 19 संवाददाता शामिल हैं। वे कुइचो के पुराने क्रांतिकारी क्षेत्र ज़ुनयी जाकर वहां के आर्थिक विकास, नये ग्रामीण निर्माण, लोगों के जनजीवन के बारे में साक्षात्कार करेंगे।
चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की स्थापना की 90वीं वर्षगांठ के मौके पर सीआरआई ने डिस्कवरी चाइना गतिविधि का आयोजन किया। वर्ष 1936 में प्रसिद्ध अमेरिकी संवाददाता एडगर स्नो ने चीन के यानआन आकर चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के नेता से इंटरव्यू लिया और रेड सितारा ओवर चाइना शीर्षक किताब लिखी, जिससे विश्व के सामने एक सच्चे चीन की तस्वीर पेश हुई। सीआरआई द्वारा आयोजित डिस्कावरी चाइना गतिविधि में दर्जनों विदेशी संवाददाता और सौ चीनी संवाददाता शामिल हैं। वे चीन के छह प्रांतों व शहरों की यात्रा करेंगे, जो चीनी कम्युनिस्ट के इतिहास में बहुत महत्वपूर्ण हैं।
(मीनू)