श्रीलंका सरकार मच्छर मारने व डेंगू बुखार फैलने से रोकने के लिए कड़े कदम उठा रही है। श्रीलंकाई स्वास्थ्य मंत्रालय ने 7 जून को यह बात कही।
जून में बरसात का मौसम आने के साथ ही श्रीलंका में लगातार तूफान आया, जिससे राजधानी कोलंबो में कई सार्वजनिक स्थलों व घरों में लोगों के स्वास्थ्य की स्थिति चिंताजनक है, जहां डेंगू फैलाने वाले मच्छर के प्रजनन का खतरा बना हुआ है।
इस साल श्रीलंका में डेंगू बुखार के 6720 मामले दर्ज हुए हैं। कोलंबो में स्थिति सबसे खराब है, जहां 22 लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि वर्ष 2010 में 33 हजार लोग डेंगू बुखार से ग्रस्त हुए, जिनमें 230 की मौत हुई।
(ललिता)