भारत व बांग्लादेश ने भारतीय प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की बांग्लादेश यात्रा के दौरान साझा नदी के जल बंटवारे और 6.5 किमी. लंबी सीमा के चिन्हीकरण पर समझौता होने की उम्मीद जताई है।
भारतीय विदेश सचिव निरूपमा राव व बांग्लादेश के विदेश सचिव मिजारुल कयास ने दिन भर चली विदेश सचिव स्तरीय वार्ता के बाद एक संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में यह ऐलान किया। यहां बता दें कि दोनों देशों की बीच साझा नदी के जल बंटवारे, सीमा के चिन्हीकरण, सीमा प्रबंधन व सुरक्षा आदि मुद्दे कई दशकों से असुलझे हैं।
भारतीय विदेश सचिव राव ने कहा कि दोनों देशों के जल संसाधन मंत्रालय तीस्ता नदी के जल के बंटवारे पर विस्तृत रूप से काम करने में लगे हैं, इस बाबत प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के ढाका दौरे के मौके पर समझौता संपन्न होगा।
गौरतलब है कि इस साल के अंत तक मनमोहन के बांग्लादेश की यात्रा पर जाने वाले हैं।