चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता होंग लेई ने 7 जून को फिलीपीनी विदेश मंत्रालय की दक्षिण चीन सागर मुद्दे पर टिप्पणी को खारिज करते हुए कहा कि चीन फिलीपींस के निराधार आरोपों को स्वीकार नहीं करता है।
हाल ही में फिलीपीनी विदेश मंत्रालय ने कहा कि दक्षिण चीन सागर में चीनी जाहजों की बढ़ती गतिविधियों ने फिलीपींस के मछुआरों के हितों को नुकसान पहुंचाया है, क्षेत्रीय शांति व स्थिरता में खलल डालने के अलावा फिलीपींस के क्षेत्राधिकार व राष्ट्रीय प्रभुसत्ता का उल्लंघन किया है। यह दक्षिण चीन सागर में आचार संहिता की घोषणा का विरोध है।
होंग लेई ने कहा कि चीनी जहाजों के चीन अधिकृत जल क्षेत्र में नियमित क्रूज व वैज्ञानिक जांच करने की गतिविधियां पूरी तरह वैध हैं। होंग लेई ने कहा कि दक्षिण चीन सागर मुद्दे पर चीन का दीर्घकालीन व सतत रुख है, जो संयुक्त राष्ट्र के कंवेंशन ऑन द लॉ ऑफ द सी सहित अंतरराष्ट्रीय कानूनों के संबंधित नियमों से मेल खाता है।
होंग लेई ने कहा कि चीन फिलीपींस से चीन की राष्ट्रीय प्रभुसत्ता, समुद्री अधिकारों व हितों को नुकसान पहँचाने की टिप्पणियों और चीन सागर विवाद का विस्तार व जटिलता करने की एकतरफा कार्रवाई खत्म करने का आग्रह करता है। चीन फिलीपींस के साथ सीधी वार्ता के जरिए संबंधित विवादों का समाधान करने के तरीके खोजने को तैयार है।
(नीलम)