संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की मून ने 6 जून को कहा कि वे फिर से महासचिव बनने की कोशिश करेंगे। इसके बाद चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता हुंग लेइ ने पेइचिंग में कहा कि चीन बान की मून का महासचिव लगातार बनने का समर्थन करता है। आशा है कि उन्हें विभिन्न पक्षों के समर्थन मिलेंगे।
हुंग लेइ ने कहा कि महासचिव संयुक्त राष्ट्र संघ का सर्वोच्च प्रशासनिक अधिकारी होता है और संयुक्त राष्ट्र संघ के विभिन्न क्षेत्रों के कार्य को प्रभावित करता है। बान की मून एशियाई देश से आए महासचिव हैं। उन्होंने अपने 4 साल के कार्यकाल में अंतरराष्ट्रीय मामलों में संयुक्त राष्ट्र संघ की भूमिका बढ़ाने में अहम योगदान किया। चीन उनके काम की प्रशंसा करता है। चीन बान की मून के महासचिव लगातार बनने का समर्थन करता है और आशा है कि उन्हें विभिन्न पक्षों का व्यापक समर्थन मिलेगा।
(मीनू)