सीआईआई के अध्यक्ष संदीपन चक्रवर्ती ने भारत के सेवा उद्योग, उद्योग, प्रोसेसिंग उद्योग व सूचना प्रौद्योगिकी आदि क्षेत्रों में पूंजी व विकास की वर्तमान स्थिति के बारे में जानकारी दी। उन्होंने भारतीय अर्थव्यवस्था के बेहतर भविष्य की भी उम्मीद जताई। उन्होंने कहा कि भारतीय अर्थव्यवस्था का तेज विकास हो रहा है और अंतरराष्ट्रीय कारोबारों के बीच सहयोग भी गहरा हो रहा है। उन्हें विश्वास है कि अगले 5 साल में औद्योगिक वृद्धि की गति चीन के बराबर होगी।
सूत्रों के अनुसार सीआईआई नवंबर में कोलकाता में तीसरा अंतरराष्ट्रीय इंजीनियरिंग एवं विनिर्माण एक्सपो आयोजित करेगा। संदीपन चक्रवर्ती को उम्मीद है ज्यादा से ज्यादा चीनी कारोबारी इस एक्सपो में भाग लेंगे।
(मीनू)