19 वां खुन मिंग आयात निर्यात मेला व चौथी दक्षिण एशियाई माल-प्रदर्शनी 6 जून को खुनमिंग के अंतर्राष्ट्रीय मेला केंद्र में औपचारिक रुप से शुरू हुई। इस मेले में भारत, श्रीलंका, अफ़ग़ानिस्तान आदि देशों के बूथ पर परंपरागत हस्तकला व विशेष उत्पादों प्रदर्शित कि जा रहे हैं। जो कि लोगों के आकर्षण का केंद्र बन रहे हैं।
हैया