19 वां खुन मिंग आयात निर्यात मेला व चौथी दक्षिण एशियाई माल-प्रदर्शनी 6 जून को शुरू हुई। उद्घाटन समारोह में चीन में नेपाली राजदूत तनका प्रसाद कार्की ने कहा कि ख्वनमींग आयात निर्यात मेला चीन-नेपाल के आर्थिक व व्यापारिक संबंधों के विकास के लिए एक महत्वपूर्ण मंच है।
उन्होंने उद्घाटन-समारोह के बाद दक्षिण एशियाई प्रदर्शनी हॉल में नेपाल के प्रदर्शनी बूथ का दौरा किया। उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि नेपाल की समृद्ध व शानदार संस्कृति व कला है। ख्वनमींग आयात निर्यात मेले के जरिए नेपाल की संस्कृति, कला खासकर शिल्प-कला का प्रदर्शन पूरी तरह किया गया है। साथ ही में ख्वनमींग आयात निर्यात मेला चीन-नेपाल के आर्थिक व व्यापारिक संबंधों के विकास को आगे बढावा देने के लिए एक महत्वपूर्ण मंच बना।
नेपाली कंपनियां ख्वनमींग आयात निर्यात मेले के जरिए अपने ब्रांड को बढ़ावा दे सकती हैं, चीनी बाजार का विस्तार कर सकती हैं और चीनी कंपनियों से आदान-प्रदान व सहयोग मजबूत कर सकती हैं। उन्होंने भविष्य में और अधिक नेपाली कंपनियों के खुन मिंग आयात निर्यात मेले के जरिए चीनी बाजार में प्रवेश करने व चीन में व्यापार का विस्तार करने की उम्मीद भी जताई।
(नीलम)