19वां खुन मिंग आयात-निर्यात माल मेला यानी चौथी दक्षिण एशियाई माल प्रदर्शनी 6 जून को ख्वनमिंग अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन केंद्र में शुरू हुई। चीनी स्टेट कांसुलर देई पींगक्वो, श्रीलंकाई प्रधान मंत्री दिसानायक जयरत्ना व लाओस के उप प्रधानमंत्री सामसावाट लेगसावाड समेत देश विदेश के कई प्रमुख नेता उद्घाटन समारोह में मौजूद थे।
आपसी संपर्क, सहयोग व समान उदार इस वर्ष खुन मिंग आयात निर्यात माल मेले व दक्षिण एशइयाई देशों की प्रदर्शनी का मुख्य विषय है। खुन मिंग आयात निर्यात माल मेले की अध्यक्ष व्यवस्था की बहाली तथा दक्षिण एशियाई देशों की माल प्रदर्शनी में अध्यक्ष देश व्यवस्था की स्थापना वर्तमान मेले का प्रमुख मुद्दा बना।
मेले के अंतरराष्ट्रीयकरण और क्षेत्रीय सहयोग स्तर को उन्नत करने के लिए देश विदेश के कई जाने-माने कारोबारों को मेले में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया है। भारतीय टाटा ग्रुप के उप निदेशक कृष्ण कुमार भी मेले में आये। उन्होंने कहा कि 1859 में टाटा ग्रुप ने चीन के शांगहाई में पहले कार्यालय की स्थापना की थी। टाटा होटल भी पेइचिंग में स्थापित होने वाला है। उन्होंने आशा जताई कि खुन मिंग में टाटा ग्रुप भी इसी तरह व्यवसाय करेगा। चीनी बाज़ार के प्रति टाटा की विशेष भावना है।
बताया जाता है कि इस वर्ष से खुन मिंग आयात निर्यात मेते में नृत्य, फोटोग्राफ़ व चित्र आदि विविधतापूर्ण सांस्कृतिक आदान प्रदान की गतिविधियां भी आयोजित होंगी।
(श्याओयांग)