भारतीय पुलिस ने रविवार की रात को राजधानी नई दिल्ली के रामलीली मैदान में अनशन पर बैठे बाबा रामदेव के खिलाफ कदम उठाया ताकि कानून-व्यवस्था की समस्या से बचाया जाये । पुलिस के अनुसार योग गुरु बाबा रामदेव के अनशन से राजधानी में गंभीर भीड़ जन्म दी गयी । पुलिस की कार्रवाई में लगभग सौ से अधिक लोग घायल कर दिये गये और उन में दर्जनों की स्थितियां गंभीर रही हैं । पुलिस के द्वारा उठाये गये कदमों की विरोधी दलों की तरफ से कड़ी निन्दा की जा रही है । भारतीय जनता पार्टी सहित विरोधी दलों ने कांग्रेस पार्टी तथा पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी पर भी सीधा हमला बोला। बाबा रामदेव को पुलिस ने पकड़ा पर कुछ समय बाद उन्हें रिहाई मिली । रिहा होने के बाद बाबा रामदेव ने प्रेस को बताया कि उन्हें जान से मारने की साजिश भी थी । उन्हों ने कहा कि लगभग दस हजार पुलिसकर्मियों ने रामलीला मैदान में आकर वहां जमे लोगों पर लाठियां बरसायीं और आंसू गैस भी छोड़ दिये । उधर पुलिस का कहना है कि पुलिस ने कानून-व्यवस्था की रक्षा के लिए रात को एक बजे बाबा रामदेव को जबरन मैदान से ले लिया और उन के लगभग पचास हजार समर्थकों को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस छोड़े और लाठी चार्ज किया ।