पाक खुफिया एजेंसी के एक अधिकारी ने 4 जून को कहा कि अमेरिकी चालकरहित विमानों ने 3 जून की रात में उत्तर पश्चिमी पाकिस्तान पर हमला किया, जिसमें सशस्त्र संगठन हरकत उल जेहाद अल इस्लामी के नेता इलियास कश्मीरी को मारा गया।लेकिन अभी तक इस खबर की सच्चाई की पुष्टि नहीं हो पाई है।
सूत्रों के अनुसार हरकत उल जेहाद अल इस्लामी अल कायदा के अधीन है। कश्मीरी को अल कायदा के गत महीने में हुए अमरीकी हमले में मारे गए प्रथम मुखिया ओसामा बिन लादेन के उत्तराधिकारी के रूप में माना गया है। (मीनू)