चीनी सहायक विदेश मंत्री वू हाइ लोंग ने कहा कि चीन सरकार चीन के प्रति दक्षिण एशियाई देशों के व्यापार घाटे को बडा महत्व देती है और असंतुलित व्यापार स्थिति सुधारने के लिए कोशिश करती आयी है ।चीन की आशा है कि विभिन्न दक्षिण एशियाई देश अपने वस्तुओं का प्रचार मजबूत कर चीनी बाजार के प्रति निर्यात का विस्तार करेंगे ।
सार्क के उद्योग व वाणिज्य संघ ने सुझाव दिया है कि चीन व दक्षिण एशिया को व्यापार बाधाएं दूर करने पर शक्ति लगानी ,बाजार पर्मिट प्रक्रिया व मापंदड को सरल बनाना और व्यापार सहयोग की आधिकारिक वाइपसाइट की स्थापना के जरिये आदान प्रदान मजबूत करना चाहिए ताकि क्षेत्रीय आर्थिक विकास को बढावा मिले ।
आंकडों के मुताबिक वर्ष 2010 में चीन व दक्षिण एशिया के बीच व्यापार रकम 80 अरब अमरीकी डालर से अधिक रही और आपसी निवेश 2 अरब 80 करोड अमरीकी डालर पर जा पहुंचा ।