पाकिस्तान के राष्ट्रपति आसिफ़ अली ज़रदारी कजाखस्तान की राजधानी अस्ताना में 15 जून को होने वाली शांगहाई सहयोग संगठन(एससीओ) की शिखर बैठक में हिस्सा लेंगे।
पाक विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता तहमीना जनजुआ ने बृहस्पतिवार को कहा कि बैठक में संगठन की स्थापना की दसवीं वर्षगांठ मनाई जाएगी।
इस दौरान क्षेत्रीय, वैश्विक शांति व सुरक्षा आदि पर प्रमुखता से चर्चा होगी। यहां बता दें कि एससीओ में पाकिस्तान को प्रेक्षक का दर्जा हासिल है, जबकि इसके सदस्य देशों में चीन, कजाखस्तान, किर्गिस्तान, रूस, ताजिकिस्तान व उजबेकिस्तान शामिल हैं। वहीं पाकिस्तान संगठन की पूर्ण सदस्यता पाने का इच्छुक है।
(अनिल)