वीरवार को इस्लामाबाद में भारत और पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय के अधिकारियों ने वीजा प्रक्रिया को सरल बनाने और दोनों देशों के लोगों में आपसी आवाजाही को प्रोत्साहित करने के लिए बातचीत शुरु की।
भारत की ओर से विदेश मंत्रालय के सचिव जी बी नवासन के नेतृत्व में भारतीय प्रतिनिधिमंडल पाकिस्तानी पक्ष के साथ वार्ता में भाग ले रहा है।
दोनों पक्ष सन 1974 में बनी वीजा की कड़ी प्रक्रिया की समीक्षा करेंगे और इसे सरल बनाने के प्रस्तावों पर विचार करेंगे,क्यों कि दोनों ओर से लोगों की यह आम शिकायत है कि वीजा मिलने में बहुत देरी होती है और वीजा पाना बहुत कठिन होता है।
मुंबई हमले के कारण रुकी बातचीत अब फिर पटड़ी पर आ गई है इसलिए दोनों पक्षों को उम्मीद है कि इस्लामाबाद में हो रही बातचीत के सकारात्मक परिणाम निकलेंगे।भारत और पाकिस्तान दोनों ने इंगित किया है कि वे दोनों देशों के लोगों के बीच आवाजाही चाहते हैं और इसलिए वीजा प्रक्रिया को सरल बनाने के लिए तैयार हैं।